चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रपति सम्मानित संस्कृत विदुषी प्रो. लक्ष्मी शर्मा को श्री कल्लाजी वैदिक विश्व विद्यालय, निम्बाहेडा़ के कुलपति (प्रेसीडेंट) पद पर नियुक्त किया गया है जिन्होनें शारदीय नवरात्रि की दुर्गाष्टमी को वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाल लिया है। उनके पदभार संभालने पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश मूंदडा ने, रजिस्ट्रार डाॅ मधुसूदन शर्मा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ मृत्यूंजय तिवारी, शौध विभागाध्यक्ष डाॅ दिलीप कुमार कर सहित अन्य ने प्रो. लक्ष्मी शर्मा को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके सानिध्य में यह विश्वविद्यालय उतरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। प्रो. शर्मा राजस्थान विश्व विद्यालय, जयपुर में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए सेवा निवृत्त हुई और सेवानिवृत्ति के उपरांत यू.जी. सी. से ऐमरेटस प्रोफेसर के रूप में कार्य करते हुए निरन्तर वृहद्-शोध-परियोजनाओं पर अनुसंधान कार्य में सन्लग्न रही है। इसी निरन्तरता में ये श्रीकल्लाजी वैदिक विश्व विद्यालय,निम्बाहेडा़ में विजिटिंग प्रोफेसर और संस्कार भारती नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट, जयपुर के डायरेक्टर और प्रोफेसर के पद पर सेवा प्रदान कर रही है।